#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

14.18 करोड़ की लागत से देशनोक रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: पीएम मोदी 22 मई को करेंगे लोकार्पण, करणी माता मंदिर से सिर्फ दो मिनट दूर

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 21 मई, 2025। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन को 14.18 करोड़ रुपए की लागत से पूरी तरह नए रूप में विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस दिन पलाना में आयोजित सभा से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण एक साथ करेंगे।

पहले जर्जर था, अब बना मॉडर्न स्टेशन
देशनोक रेलवे स्टेशन पहले पुराना और जर्जर हाल में था। यात्री सुविधाएं सीमित थीं। अब स्टेशन महानगरों के छोटे लेकिन मॉडर्न स्टेशनों जैसा दिखाई दे रहा है। स्टेशन में प्रवेश-निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, बड़ा वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, शौचालय, जल बूथ, बेहतर साइनेज और कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी तमाम सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

स्टेशन में दिखेगी बीकानेर की संस्कृति
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि स्टेशन को स्थानीय संस्कृति से जोड़ने की भी कोशिश की गई है। वेटिंग एरिया की दीवारों पर बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान की पारंपरिक चित्रकारी की गई है। देशनोक की पहचान बन चुका करणी माता मंदिर भी चित्रों में उकेरा गया है।

सिर्फ दो मिनट की दूरी पर करणी माता मंदिर
देशनोक स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना में इसलिए किया गया क्योंकि यह करणी माता मंदिर से महज दो मिनट की दूरी पर है। यहां हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है। स्टेशन के बाहरी हिस्से का लुक भी पूरी तरह बदला गया है।

विदेशी पर्यटकों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, देशनोक स्टेशन पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं, इसलिए स्टेशन की डिजाइन में राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को खासतौर पर जगह दी गई है। स्टेशन का नया रूप इसे क्षेत्र की पहचान और श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बनाएगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजस्थानी साहित्यकारों के लिए खुशखबरी: श्री चुन्नीलाल सोमानी कथा पुरस्कार 2025’ के लिए कृतियां आमंत्रित, विजेता को मिलेंगे ₹31 हजार🟢 घुमचक्कर के पास हरि शरणम हुए नंदी को विधि-विधान से दी गई समाधि🟢 बैंक ऑफ बड़ौदा ने कन्या महाविद्यालय को भेंट किए RO और कूलर🟢 धीरदेसर पुरोहितान में विशाल रक्तदान शिविर, सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान🟢 विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई आयोजित, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश🟢 हेमासर गांव में नवीन ट्यूबवेल का शुभारंभ, जल संकट से मिलेगी राहत🟢 संथारा लेकर संघ समर्पित श्रावक धनराज पुगलिया का देवलोकगमन, आज सुबह 10:30 बजे लिया अंतिम सांस, शाम 4:15 बजे निकलेगी बैकुंठी यात्रा🟢 बीदासर गौशाला में सड़ते शव, बदबू और दलदल में तड़पती गौमाताएं, स्थिति बदहाल