NEXT 21 मई, 2025। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन को 14.18 करोड़ रुपए की लागत से पूरी तरह नए रूप में विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस दिन पलाना में आयोजित सभा से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण एक साथ करेंगे।
पहले जर्जर था, अब बना मॉडर्न स्टेशन
देशनोक रेलवे स्टेशन पहले पुराना और जर्जर हाल में था। यात्री सुविधाएं सीमित थीं। अब स्टेशन महानगरों के छोटे लेकिन मॉडर्न स्टेशनों जैसा दिखाई दे रहा है। स्टेशन में प्रवेश-निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, बड़ा वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, शौचालय, जल बूथ, बेहतर साइनेज और कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी तमाम सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
स्टेशन में दिखेगी बीकानेर की संस्कृति
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि स्टेशन को स्थानीय संस्कृति से जोड़ने की भी कोशिश की गई है। वेटिंग एरिया की दीवारों पर बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान की पारंपरिक चित्रकारी की गई है। देशनोक की पहचान बन चुका करणी माता मंदिर भी चित्रों में उकेरा गया है।
सिर्फ दो मिनट की दूरी पर करणी माता मंदिर
देशनोक स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना में इसलिए किया गया क्योंकि यह करणी माता मंदिर से महज दो मिनट की दूरी पर है। यहां हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है। स्टेशन के बाहरी हिस्से का लुक भी पूरी तरह बदला गया है।
विदेशी पर्यटकों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, देशनोक स्टेशन पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं, इसलिए स्टेशन की डिजाइन में राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को खासतौर पर जगह दी गई है। स्टेशन का नया रूप इसे क्षेत्र की पहचान और श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बनाएगा।