NEXT 27 मार्च, 2025। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर दुलचासर गांव स्थित श्री रूघनाथजी एवं जैयमलदासजी महाराज के मंदिर (श्रीरामधाम) में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होगा। इस अनुष्ठान के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को बैनर का विमोचन किया गया।

मंदिर महंत त्रिलोकदास महाराज के सान्निध्य में जैसाराम छरंग, सीताराम नाई, हनुमानाराम सुथार, रामेश्वर लाल महिया, राधाकिशन ओझा, मोडाराम भार्गव, लक्ष्मीनारायण जाजड़ा, भागीरथ महिया, सुनील नाई, जुगल किशोर पालीवाल, विनोद तावणियां, अर्जुन महिया, रामस्वरूप रामस्नेही, राधेश्याम रामस्नेही, परमदास रामस्नेही, नानूराम महिया, रामेश्वर महिया सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से बैनर का विमोचन किया।
धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम:
- रामकथा: 30 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक, कथा वाचन महंत त्रिलोकदास महाराज करेंगे।
- नानी बाई का मायरा: 31 मार्च से 4 अप्रैल तक रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक।
- मीरा चरित्र कथा: दो दिवसीय कार्यक्रम, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक, कथा वाचन साध्वी रामा बाईसा मूंजासर करेंगी।
आयोजन समिति के अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी हिन्दू नव संवत्सर के शुभारंभ पर यह धार्मिक आयोजन संपन्न होगा।