NEXT 15 जनवरी, 2025। राजस्थान सरकार ने पुलिस प्रशासन को और अधिक संगठित बनाने के लिए पाली, बांसवाड़ा और सीकर पुलिस रेंजों को समाप्त कर दिया है। इसके बाद प्रदेश में अब कुल सात पुलिस रेंजें होंगी। इस पुनर्गठन के तहत जयपुर और जोधपुर पुलिस रेंज सबसे बड़ी रेंज बन गई हैं, जिनमें 8-8 जिले शामिल होंगे।
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब इन रेंजों का पुनर्गठन किया गया है और इनमें से संबंधित जिलों को अन्य प्रमुख रेंजों में समाहित कर दिया गया है। यह कदम पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने और क्षेत्रीय जिम्मेदारियों को नए तरीके से निर्धारित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नई रेंजों में शामिल जिले:
अजमेर रेंज: अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, ब्यावर, नागौर, डीडवाना-कुचामन
भरतपुर रेंज: भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर
बीकानेर रेंज: बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू
उदयपुर रेंज: उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूंबर
जयपुर रेंज: जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनू, सीकर
जोधपुर रेंज: जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, सिरोही, जालोर
कोटा रेंज: कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां, झालावाड़