NEXT 26दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक ही जगह के पास 7दिनों में दूसरी बार एक वन्य पशु रोझ (नीलगाय) के मौत की सूचना सेवादारों को मिली। सूचना पर सेवादार मौके पर पहुंचे तो सालासर रिड़ी कच्चे मार्ग पर एक निजी खेत में एक रोझ मरा हुआ मिला। सेवादार ने बताया कि रोझ के सिर में एक गहरा घाव है जो गले तक है। और लोगों ने बताया कि कोई गोली चलने जैसी आवाज भी इस दौरान सुनी गई थी। तो अनुमान लगाया जा रहा है कि वन्यपशु रोझ का कहीं गोली मारकर शिकार तो नहीं किया गया या खेत को बचाने के लिए किसान द्वारा यह कदम तो नहीं उठाया गया?
निजी खेत में वन्य पशु रोझ के मौत की सूचना, लोगों ने गोली की आवाज सुनी

Published on:
