NEXT 8 जुलाई, 2025। सिद्ध समाज विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष मांगी नाथ सिद्ध के नेतृत्व में समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने समाज से जुड़ी सामाजिक और शैक्षणिक प्रगतिशील मांगों को रखते हुए जयपुर में सिद्ध समाज के छात्रावास हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी।

इस दौरान नागौर जिले के खेराट गांव में हुई महिला के साथ दरिंदगी का मामला भी उठाया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि किस तरह दिन-दहाड़े एक महिला का अपहरण कर उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया और गुप्तांगों पर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। उन्होंने इस अमानवीय घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी। और केंद्र स्तर पर सिद्ध जाति को ओबीसी श्रेणी में सम्मिलित करने की मांग रखी गई। साथ ही श्री सिद्धेश्वर जसनाथ कल्याण बोर्ड के गठन की मांग भी रखी।
दिया कुमारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मामले में उच्च स्तर पर कार्रवाई होगी और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।