NEXT 15 जुलाई, 2025। राजधानी जयपुर में मंगलवार को आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि “अब राजस्थान का युवा कौशल से सक्षम बनेगा, स्टार्टअप्स से जुड़ेगा और खेलों में भी नई पहचान बनाएगा।”

कार्यक्रम में “Skills. Startups. Sports – नए भारत का अमृतकाल” नारे के साथ युवाओं के लिए नए अवसरों की नींव रखी गई।
इस दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री के. के. बिश्नोई, शासन सचिव, कौशल विभाग संदीप वर्मा, उप सचिव नरेश गोकलानी, निदेशक ऋषभ मांडल मौजूद रहे।

सुथार बोले- अब युवाओं को सिर्फ डिग्री नहीं, दक्षता देनी होगी
कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने कहा कि “डिग्री के साथ-साथ अब युवाओं को ऐसे हुनर की ज़रूरत है जो उन्हें रोजगार नहीं, रोज़गार देने वाला बना सके।”

ये रही प्रमुख घोषणाएं:
- युवाओं के लिए तकनीकी व डिजिटल स्किल्स पर फोकस
- ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा
- खेल और नवाचार से रोजगार की नई राहें
कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने भी ‘कौशल युक्त राजस्थान’ के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए।