NEXT 8 अगस्त 2025 श्रीडूंगरगढ़। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा अध्यक्ष मंजू बोथरा की अगुवाई में “रक्षकों का हाथ, रक्षा सूत्र के साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय पुलिस थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि “आज के इस कार्यक्रम से हम सभी पुलिसकर्मी अत्यंत प्रसन्न हैं। आप लोगों का स्नेह व सम्मान देखकर हम अभिभूत हैं। यह हमारे लिए एक प्रेरणादायक क्षण है।”
कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री अंबिका डागा ने कहा, “सीमा पर जहां सैनिक देश की रक्षा करते हैं, वहीं आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी आप सभी पुलिसकर्मी निभाते हैं। त्योहारों के समय भी आप अपने परिवार से दूर रहकर कर्तव्य पालन करते हैं, इसके लिए हम सब आपके आभारी हैं।”

कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल और कन्या मंडल की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके मस्तक पर कुमकुम-चावल से तिलक किया और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया।
मंडल अध्यक्ष, कन्या मंडल संयोजिका एवं पूरी टीम ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।


