NEXT 27 फरवरी, 2025। शहर में जल संसाधनों की बर्बादी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। गैस एजेंसी गोदाम रोड के पास 24 घंटे लगातार पानी व्यर्थ बह रहा है, जिससे हजारों लीटर पानी नालियों में बह जाता है। सेवादार आनंद जोशी का कहना है कि इस क्षेत्र में कई अवैध जल कनेक्शन जोड़े गए हैं, जिनका उपयोग दुकानदार और वाहन धोने वाले कर रहे हैं।

बीदासर रोड, घूमचक्कर से रेलवे स्टेशन तक फैला जल दोहन जाल
बीदासर रोड, घूमचक्कर से लेकर रेलवे स्टेशन तक कई दुकानदारों ने बिना अनुमति के जल कनेक्शन ले रखे हैं। इन अवैध कनेक्शनों के कारण पानी की बर्बादी बढ़ रही है, और आसपास के वार्डों में जल संकट की समस्या गहराती जा रही है। कई जगहों पर दुकानदार इस पानी का इस्तेमाल अपनी दुकानों में कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग गाड़ियों की धुलाई के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
प्रशासन की उदासीनता से बढ़ रही समस्या
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अगर जल्द ही जल विभाग और नगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता, तो आने वाले समय में जल संकट और अधिक विकराल रूप ले सकता है।
सजग नागरिकों की मांग
अवैध जल कनेक्शनों की तुरंत जांच और कार्रवाई की जाए।
लगातार बह रहे पानी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
जल संरक्षण के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाए।
NEXT अपील: जल संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रशासन और आमजन दोनों को मिलकर प्रयास करने होंगे, ताकि आगामी ग्रीष्मकाल में पानी की किल्लत से बचा जा सके।