#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

रिटायर्ड आईएएस वंदना सिंघवी का सम्मान समारोह आयोजित, देश व समाज की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सदैव जागरूक रहूंगी: सिंघवी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 2 जनवरी, 2024। “देश व समाज की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सदैव जागरूक रहूंगी।” ये उद्गार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जैन वंदना सिंघवी ने अपने अभिनंदन सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये। जैन महासभा बीकानेर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सिंघवी ने कहा कि बीकानेर में संभागीय आयुक्त के रूप में एक लोकसेवक का कार्य करते नवाचार भी किया, जिसमें बीकानेर की जनता का आशीर्वाद मिला ।

कार्यक्रम में कैलेण्डर का विमोचन किया गया


कार्यक्रम के आरम्भ में महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण हुआ। इस दौरान बेदाग छवि की उच्चाधिकारी रही सिंघवी का श्रीफल देकर महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, महामंत्री मेघराज बोथरा, जसकरण छाजेड़, कन्हैया लाल बोथरा, पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, जैन विजय कोचर, चंपकमल सुराणा, जयचंद डागा, मोहन सुराणा, अशोक श्रीश्रीमाल, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि श्रेयांस बैद, पत्रकार वीरेंद्र आभानी, राजेश आचार्य, रवि पुगलिया ने अभिनन्दन किया।


इसके साथ ही तेरापंथी सभा गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर, साधु मार्गी श्रावक संघ, श्री पार्श्वचंद्र सुरी गच्छीय संस्था, महावीर इंटरनेशनल, एस.एम.एस दिव्यांग संस्थान, शांत क्रांत, देवकी नंदन गौशाला द्वारा भी सम्मान किया गया। राम भादानी ने पोट्रेट भेंट किया और बबीता जैन ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया गया। संयोजन ज्योति रंगा ने किया ।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group