धर्मांतरण व लव जिहाद जैसे मुद्दों पर सतर्क रहने का आह्वान, समाज को मंदिरों से जुड़ने का संदेश
NEXT 21 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गुरुवार शाम 6:30 बजे श्री मति नानुदेवी चांडक विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों ने भाग लिया। इसके बाद सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत ने सामूहिक विजय महामंत्र का उच्चारण करवाया।

बैठक में मंचासीन अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, जिला मंत्री सतीश झंवर, विभाग मंत्री विनोद सैन, प्रांत प्रचारक ललित पालीवाल, विहिप संरक्षक भंवरलाल दुगड़ एवं आरएसएस के खंड संचालक आशाराम पारीक शामिल रहे।

बैठक में वीएचपी के प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी, बजंरग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक महेंद्र राजपूत, सहसंयोजक पवन कुमार व्यास, मिलन प्रमुख सौरभ के दुगड़ घोषित किए गए। नगर इकाई में संयोजक श्याम सुंदर तिवाड़ी, सहसंयोजक दुर्गेश मारू, बालोपासना प्रमुख मोहित बोर्ड, मिलन प्रमुख श्याम सुंदर सारस्वत नियुक्त किए गए। साथ ही, रविकांत सैनी को विश्व हिंदू परिषद का नगर उपाध्यक्ष दायित्व सौंपा गया।

प्रांत प्रचार टोली प्रमुख ललित पालीवाल ने अपने संबोधन में लव जिहाद एवं धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर सतर्क रहने की बात कही। वहीं विभाग प्रचारक विनोद सैन ने सभी सनातनियों से नियमित रूप से मंदिर जाने और एकजुट होकर सनातन धर्म के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने विहिप द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में वर्षभर किए गए सामाजिक व धार्मिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। खंड संचालक आशाराम पारीक ने शाखाओं में नियमित उपस्थिति और शिविरों में भागीदारी की प्रेरणा दी।
बैठक में नगर अध्यक्ष लाल सिंह राजपूत, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, मुकेश प्रजापत, प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह जांगिड़, भूषण करवा, उपाध्यक्ष अशोक नाई व पूर्णमल स्वामी, धर्म जागरण प्रमुख अशोक बैद, मंत्री मनीष नोलखा व दीपक सेठिया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दुर्गावाहिनी से लक्ष्मी सुथार, भूमि पांडिया, आरती रेगर, भाग्यश्री सोनी, पूजा रेगर तथा मातृशक्ति से भगवती पारीक, मीना मारवणी और मीनाक्षी डागा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक भंवरलाल दुगड़ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।