NEXT 27 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के ग्राम मोमासर के विकास कार्यों में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। ग्राम पंचायत टीम की मांग पर जनहित को ध्यान में रखते हुए मोमासर गौरव भामाशाह के. एल. जैन ने गांव के लिए सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की स्वीकृति प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार, पिछले पांच दशकों से के. एल. जैन की ओर से गांव में पारंपरिक रूप से संचालित हो रही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में अब क्रांतिकारी सुधार करते हुए इसे सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। शीघ्र ही गांव में सौर प्लेट्स लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद मोमासर की सड़कें रात में सौर ऊर्जा से जगमगाएंगी।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस तरह की अत्याधुनिक और पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था अभी तक कहीं देखने को नहीं मिली है। ऐसे में यह पहल मोमासर को अन्य गांवों के लिए उदाहरण बनाने जा रही है।
प्रशासक सरिता देवी संचेती, जुगराज संचेती, विद्याधर शर्मा, बाबुलाल गर्ग सहित ग्रामवासियों ने भामाशाह के. एल. जैन का इस महत्त्वपूर्ण स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है और उन्हें साधुवाद दिया है। गांव में खुशी का माहौल है और सभी ने इस पहल को गांव के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।