NEXT 2 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25 साल पहले हुई सड़क दुर्घटना के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 1999 में थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के आरोपी आस मोहम्मद पुत्र सुभान खान (निवासी गुंडूरी, पीएस नगीना, जिला नूह, हरियाणा) को न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वह पेश नहीं हो रहा था।
इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और चंद्रपाल की टीम को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
25 साल से फरार सड़क दुर्घटना का आरोपी गिरफ्तार

Published on:
