NEXT 15 मार्च, 2025। शुक्रवार रात करीब 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ से कालू जाने वाली सड़क पर गुसाईंसर बड़ा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी के सेवादार आमीर खान व नदीम मौके के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्थानीय निवासी राजू ने घायलों को अपने निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। टोल प्लाजा के पास घायलों को सोसायटी की एंबुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. एस. एस. नांगल ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
गंभीर हालत को देखते हुए तीनों घायलों खेताराम पुत्र गोपालराम नाई, हरिराम पुत्र हनुमानराम जाट और राजू पुत्र बजरंगलाल नाई को बीकानेर रेफर कर दिया गया।