NEXT 11 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बेनिसर फांटा से दूसारणा तक लिंक रोड की हालत खराब होने से ग्रामीणों का सब्र टूट गया। गुरुवार को ग्रामीणों ने विधायक सेवा केंद्र में विधायक ताराचंद सारस्वत के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि दूसारणा बड़ा से श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर जाने वाला यह मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। खराब सड़क के कारण आवागमन तो बाधित हो ही रहा है, वाहनों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थी भी रोजाना परेशानी झेल रहे हैं। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में सुनील गोदारा, परमेश्वर, भंवरलाल, सांवरमल, राजू, रामनिवास, रामप्रताप, महावीर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
