NEXT 24 जुलाई,2025 श्रीडूंगरगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का रुख सख्त रहा। एनएच 11, खासकर श्रीडूंगरगढ़ रोड पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अब चेतावनी नहीं, एक्शन होगा।
कलेक्टर ने बताया कि ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने और श्रीडूंगरगढ़ में डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश कई बार दिए जा चुके हैं, लेकिन एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने कहा कि अब अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी को लेटर लिखा जाएगा।
गडकरी तक पहुंचाई गई बात, विधायक हुए सक्रिय
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बीते दिनों न केवल संबंधित विभागों को पत्र लिखे, बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र भेजकर इस मामले में दखल देने की मांग की है। विधायक ने कहा कि एनएच 11 पर हो रही दुर्घटनाएं प्रशासन की लापरवाही का नतीजा हैं और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसपी कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी रमेश देव, आरएसआरडीसी की पीडी शिल्पा कच्छावा, डीटीओ भारती नथानी, बीडीए के मुख्य अभियंता ललित ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी. मंदर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी एई मनीष बिश्नोई, शिक्षा विभाग के अधिकारी और एनएचएआई प्रतिनिधि मौजूद रहे।