NEXT 2 अप्रैल, 2025। बीकानेर बीछवाल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। व्यापारी रामवतार सारस्वत की 1 करोड़ 43 लाख रुपये की नकदी स्कूटी सवार उनके कर्मचारी सम्पत और मुकेश लेकर जा रहे थे, तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें लूट लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने घटनास्थल का मुआयना किया। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।