NEXT 13 जून, 2025। लंबे समय से लंबित आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) भुगतान को लेकर जारी संशय अब दूर होने की संभावना है। सेवा संगठन राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट व जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की। दोनों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 28 जून को मुख्यमंत्री द्वारा आरटीई की दोनों किस्तों का भुगतान एक साथ किया जाएगा।

बीकानेर में प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से भेंट की। इस अवसर पर संयोजक शैलेंद्र यादव, हंसराज धौलपुरिया, महेंद्र नेण, महावीर जैन, मेघाराम चौधरी तथा संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश भादानी भी मौजूद रहे।

इसी क्रम में जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात हेतु प्रतिनिधिमंडल जयपुर संयोजक शंकरलाल यादव के नेतृत्व में पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में राजाराम चौधरी, आत्माराम, ताराचंद सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
सेवा संगठन राजस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संगठन राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों के हितों की रक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहा है और आगे भी रहेगा। संगठन ने निजी स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे धैर्य और विश्वास बनाए रखें।