NEXT 15 मई, 2025। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकी की बहन” बताए जाने के विरोध में गुरुवार को SFI तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर टायर जलाए और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

सेना और बेटियों का किया अपमान:
SFI के जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा ने कहा कि “कर्नल सोफिया कुरैशी देश की शान हैं। एक मंत्री द्वारा उन्हें आतंकवादी से जोड़ना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। इससे हमारी सेना और देश की बेटियों के आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंची है।”
उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व से सवाल किया कि अब तक मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा अध्यक्ष इस पर अपना रुख साफ करें।
तहसील अध्यक्ष जागदीश प्रसाद रेगर ने कहा कि “भारत को अपनी बहन-बेटियों पर गर्व है। ऐसे मंत्री की गिरफ्तारी की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की ओछी बयानबाजी न कर सके।”
प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद रेगर, महासचिव प्रतीक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा, सुभाष जावा, हर्ष शर्मा, सुधीर शर्मा, अमित मौर्य, रिषभ रेगर, विशाल रेगर, समीर पंवार, मुकेश ज्याणी, जावेद बहलीम, शौकीन काजी, मांगतूराम वाल्मीकि, आसिफ तंवर, उस्मान भाटी (खन्ना), अकरम काजी, एजाज, रियाज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।