NEXT 13 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तहसील के तोलियासर गांव के सचिन राजपुरोहित पुत्र भागीरथ सिंह ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन ऑडिटर पद के लिए हुआ है।
सचिन की इस उपलब्धि पर परिवार व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कड़ी मेहनत को दिया। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवा प्रेरित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा देशभर के प्रतिभाशाली उम्मीदवारों के लिए एक प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। सचिन की इस सफलता से गांव और क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।