भाजपा नेता सुनील तावणीया के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
NEXT 26 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय सदु देवी पारख कन्या महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्राओं ने भाजपा नेता सुनील तावणीयां के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

सुनील तावनियां ने बताया कि कॉलेज में फिलहाल 200 सीटें स्वीकृत हैं, जबकि इस बार 330 से अधिक आवेदन आए हैं। ऐसे में 130 से ज्यादा छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रही हैं।
सुनील तावणीयां ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, इसलिए किसी भी छात्रा को पढ़ाई से वंचित नहीं होना चाहिए। इसी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।