NEXT 18 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के निकटवर्ती कस्बे लूणकरणसर ब्लॉक का ग्राम सहनीवाला अब उन्नत उद्यानिकी तकनीकी से “मिनी इजरायल” के रूप में विकसित होगा। उद्यान विभाग ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर बसे बसेड़ी गांव की तर्ज पर इस गांव में हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर स्थापित करने की योजना बनाई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी आमदनी और जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

उन्नत तकनीकों का उपयोग:
बसेड़ी गांव की सफलता को देखते हुए सहनीवाला में ग्रीनहाउस, शेडनेट हाउस, सोलर पंप, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली और अन्य उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए 30 किसानों का चयन किया जाएगा, जो इन तकनीकों का लाभ उठा सकेंगे। चयन प्रक्रिया के लिए लॉटरी या रेंडमाइजेशन पद्धति अपनाई जाएगी।
सहनीवाला, चक फूलदेसर और चक फूलदेसर सिंघास गांवों के 30 किसान योजना में शामिल होंगे।
चयनित किसानों को ग्रीनहाउस/शेडनेट हाउस के साथ न्यूनतम चार अन्य घटकों पर अनुदान मिलेगा।
महिला, लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
किसानों को राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता:
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत सहनीवाला में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चयनित किसानों को 2000 वर्गमीटर तक ग्रीनहाउस/शेडनेट हाउस पर अनुदान और अन्य घटकों में भी सहायता प्रदान की जाएगी।
संयुक्त निदेशक (उद्यान) दयाशंकर ने बताया कि यह मॉडल किसानों को आधुनिक खेती के प्रति प्रेरित करेगा। वहीं, कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में कृषि विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।