NEXT 11 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हंसोजी धाम में आयोजित धर्मसभा में संत सोमनाथ महाराज का विधायक ताराचंद सारस्वत ने शॉल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान संत ने विधायक को आशीर्वाद दिया और क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में बिग्गाजी धाम के संत प्रेम नाथ का भी सम्मान किया गया। यह वही स्थान है जहां संत कुपोजी महाराज व सोमोजी महाराज ने तपस्या की थी और यहीं उनकी जीवित समाधियां भी स्थित हैं।

भाजपा देहात बीकानेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़ ने भी संत महात्माओं का सम्मान कर भाजपा सरकार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संत समाज को सदैव सर्वोच्च सम्मान मिला है। संतों के आशीर्वाद से ही समाज में सद्भाव और नैतिकता कायम रहती है।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रसाद तावनिया, महेश राजोतिया, हंसराज सिद्ध, बाबूलाल तिवाड़ी, आईदानराम सुथार, नारायण नाथ सिद्ध, किशन नाथ जाखड़ सिद्ध, गोविंद सारस्वत, मनीष गिरी सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
संतों ने क्षेत्रवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वर्तमान सरकार में संतों का जो सम्मान हो रहा है, वह सराहनीय है। समापन अवसर पर सभी ने संतों से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के विकास की कामना की।