#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

ओवरब्रिज हादसे में न्याय की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ सैन समाज और सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 21 अप्रैल, 2025।  देशनोक में 19 मार्च को तकनीकी खामी के चलते बने ओवरब्रिज पर हुए सड़क हादसे में नोखा निवासी सैन समाज के एक ही परिवार के छह सदस्यों की दर्दनाक मौत के बाद न्याय की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में सैन समाज एवं सर्व समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

समाज के ओमप्रकाश फूलभाटी के नेतृत्व में लोगों ने रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए।

पूर्व समाज अध्यक्ष विमल भाटी ने कहा कि संघर्ष समिति की मांगें पूरी तरह से जायज हैं। सरकार व प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत देनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जाड़ीवाल ने बताया कि पिछले सात दिनों से समाज के लोग बीकानेर में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार बेहद जरूरतमंद हैं, उन्हें उचित मुआवजा और संविदा पर सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।

सैलून यूनियन के अध्यक्ष शिव प्रसाद गहलोत ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में पूरा सैन समाज एकजुट है। यदि आवश्यक हुआ तो बड़े आंदोलन की राह भी अपनाई जाएगी और हर सैन बंधु इसके लिए तैयार है।

संघर्ष समिति की प्रमुख मांगे:

  1. प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।
  2. परिवार के एक सदस्य को संविदा या सरकारी नौकरी।
  3. देशनोक ओवरब्रिज को रिडिज़ाइन कर दोबारा निर्माण।

इस अवसर पर ओमप्रकाश फूलभाटी, एडवोकेट पूनमचंद मारू, एडवोकेट ललित मारू, बलवंत नाई, रामकिशन फूलभाटी, पवन परिहार, बाबूलाल नाई, पप्पू नाई नौसरिया, सत्यनारायण जाट, इंद्रचंद नाई, मोहनराम जाखड़, मनोज सिंहराज भाटी, संदीप मारू, प्रकाश दूसाद, महेंद्र पंवार, कन्हैयालाल गहलोत, सीताराम पंवार, राजकुमार धांधल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

1 thought on “ओवरब्रिज हादसे में न्याय की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ सैन समाज और सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन”

  1. पहले हम सरकारों से लेंगे मजबुरन उन्हें टेक्स बढ़ाकर हम में से निकालने होंगे,,,,
    जिस दिन बाजार बंद रखकर सड़कों पर उतरे इससे अच्छा उस दिन की बाजार की इनकम का हिस्सा हम सब मिलकर उन्हें देवें जो पिडित हैं,,, जो भी हड़ताल या किसी प्रकार से एसा करते हैं मेरा मानना यही है मानलो ये हादसा पुल से हुआ,,,, अगर खुद की कार से होता तो,,,,…
    मैं ये मानता हूं दुःखद बेहद दुखद घटना है पर उक्त पंक्तियों में सिर्फ मैंने अपना विचार रखा है ना कि किसी भी प्रकार से किसी को गलत कहा है,,
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर से संकल्प: “Skills- Startups- Sports – नए भारत का अमृतकाल”🟢 बीएलओ को ऐप से लेकर फार्म तक दी गई पूरी जानकारी🟢 परसनेऊ स्टेशन पर दो दिन रुकेंगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, दादोजी महाराज हनुमान मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला🟢 एडीजे कोर्ट का फैसला: पत्नी की जलकर मौत के मामले में पति को बरी किया, गवाहन प्रकरण को साबित नहीं कर पाई🟢 बीकानेर कोर्ट में तैनात पीपी रिश्वत लेते दबोचा, नोट चबाने लगा; पहले ले चुका था 500, अब शेष 500 लेते पकड़ा गया🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार🟢 तेलियान भवन में कल लगेगा निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग परामर्श शिविर, डॉ. नदीम और डॉ. खुर्शीदा देंगे सेवाएं🟢 बागेश्वर धाम में हुई पहचान, गांव आकर 1.90 लाख की ठगी, शेयर बाजार में फायदा दिलाने का दिया झांसा🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर