NEXT 20 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग (SDPL) का समापन मंगलवार देर रात हुआ। फाइनल मुकाबले में संत रविदास क्लब ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। रॉयल चैलेंजर बीकानेर उपविजेता रही।

समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद भरत सुथार, बाबा सिकंदर श्योराण, राजू चौपदार, श्रीचंद जोशी, अनिल जोशी, बृजलाल तावनियां, कमल गुरनानी, जाकिर चौपदार, शुभकरण उपाध्याय, दीनदयाल माली, मैक्स सुथार सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
बाबा सिकंदर श्योराण ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने दोनों टीमों के शानदार खेल की सराहना करते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
