NEXT 13 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बिग्गाबास में सारस्वत समाज द्वारा निर्माणाधीन भवन ‘सारस्वत सदन’ का लोकार्पण एवं उद्घाटन आगामी 24 अक्टूबर को धूमधाम से होगा। रविवार को भवन परिसर में समाज की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तावणियाँ ने बताया कि 24 अक्टूबर को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा।
सारस्वत समाज के अध्यक्ष बजरंग लाल ओझा ने कहा कि सम्पूर्ण सारस्वत समाज को इस ऐतिहासिक अवसर पर आमंत्रण दिया गया है। सभी समाजजन अपनी अमूल्य धरोहर के लोकार्पण समारोह में शामिल होकर इसे यादगार बनाएं।
समिति सदस्य कानाराम सारस्वत ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। वहीं समिति सदस्य सांवरमल सारस्वत ने कहा कि इस उद्घाटन समारोह के साक्षी सम्पूर्ण कुंडिया सारस्वत समाज और क्षेत्र के प्रबुद्धजन रहेंगे।
बैठक में रेवंतराम सारस्वा (गुसाईंसर बड़ा), काशीराम तावणियाँ (रिड़ी), तुलसीराम सारस्वत, मेघराज ओझा, शंकरलाल सारस्वा (सेरूणा), हरिराम तावणियाँ, जयदयाल सारस्वत और राजेश शर्मा सहित समाज व समिति के सदस्य मौजूद रहे।
















