NEXT 24 जनवरी, 2025। गुरुवार रात को श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव के जीएसएस के पास करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद विभाग द्वारा सातलेरा गांव के पूरे जीएसएस की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते सैकड़ों कृषि कुओं सहित सातलेरा गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई थी। विद्युत आपूर्ति ठप होने से सैकड़ों कृषि कुओं सहित गांव सातलेरा के लोग परेशान होते रहे। पूरी रात घोर अंधेरे में गुजारी। साथ ही विद्युत की चपेट में आने से एक युवक की मौत को लेकर विभाग के खिलाफ रोष भी जताया। गांव के युवा गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि पंद्रह घंटे बाद शुक्रवार को गांव सातलेरा की विद्युत आपूर्ति बहाल होने के साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि कृषि कुओं की विद्युत आपूर्ति अभी बहाल नहीं हुई है।
सातलेरा विद्युत हादसा: पंद्रह घंटे बाद बहाल हुई सातलेरा गांव की विद्युत आपूर्ति; परेशान होते रहे ग्रामीण

Published on:
