अर्चना एंड पार्टी और रमेश बांगड़वा एंड पार्टी देंगे प्रस्तुतियां, महाप्रसाद का भी होगा आयोजन
NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सातलेरा में 20 अगस्त, बुधवार की रात को बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज मंदिर परिसर में रात्रि जागरण होगा। इसमें भजन गायिका अर्चना एंड पार्टी और रमेश बांगड़वा एंड पार्टी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे।
ग्रामीण राजूराम जाखड़ ने बताया कि जागरण से पहले कच्चे दूध व जल से परिक्रमा (कार) निकाली जाएगी। यह परिक्रमा मंदिर से रवाना होकर पूरे गांव की बाहरी परिधि से होती हुई पुनः मंदिर पर आकर समाप्त होगी।
आयोजन के दौरान गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी। जागरण के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन रखा गया है।
ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे इस जागरण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंदिर परिसर और गांव में भक्तिमय माहौल बन चुका है।