NEXT 21 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अंचल में इन दिनों जागरणों और रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों की रौनक है। बुधवार रात गांव सातलेरा स्थित गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज मंदिर में विशाल जागरण हुआ। पूरा गांव भक्ति रस की गंगा में डूबा नजर आया।

जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। भजन गायिका अर्चना एंड पार्टी ने “जागरण की है रात दादा…” और “छम-छम बाजे रे घोड़ी…” जैसे भजनों से समां बांध दिया। संदीप दूठ, बनवारी मारवाड़ी, राजू लोहा और बाल कलाकार अशु बांगड़वा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।
हास्य कलाकार घासीराम की पेशकश पर श्रोता ठहाकों से गूंज उठे।

महिलाओं ने छावली सजाई, खीर का प्रसाद
गांव की महिलाओं ने छावली सजाकर वीर बिग्गाजी महाराज को रिझाया। धड़ देवली धाम के पूर्व पुजारी मालाराम तावनियां ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर श्लोकों के साथ सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने हवनकुंड में आहुति देकर आशीर्वाद लिया। रातभर चले इस जागरण में ग्रामीणों के सहयोग से खीर का महाप्रसाद वितरित किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ पदयात्री संघ
गुरुवार सुबह गांव सातलेरा से रामदेवरा पदयात्री रामा मस्त मंडल संघ गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। संघ ने बाबा रामदेवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हनुमानजी, बिग्गाजी, हरिरामजी, माताजी और भैरूनाथ मंदिर में धोक लगाई।
मंदिर पुजारी रेवंतराम मेहरा ने तिलक कर बाबा की ध्वजा सौंपते हुए यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों ने जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों को विदा किया।
