NEXT 28 मई, 2025। गर्मी की तपिश में जहां इंसान भी बेहाल हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेजुबान जीवों के लिए भी मसीहा बन रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है जीव रक्षक बाबू चौधरी का, जिन्होंने मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए एक छोटे खरगोश की जान बचाई।

घटना अभयसिंहपुरा की है, जहां एक घायल या भटके हुए खरगोश को देखकर बाबू चौधरी ने तुरंत उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्णय लिया। वे उसे श्रीडूंगरगढ़ लाए और वहां वन विभाग की टीम को सुरक्षित सौंप दिया।
बाबू चौधरी ने कहा, “हमारा धर्म और कर्म है जीवों की रक्षा करना। इस भीषण गर्मी में बेजुबान जीवों को पानी और छांव की सबसे अधिक जरूरत है।” उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अपने आसपास पानी की व्यवस्था करें, ताकि पशु-पक्षी जीवनदायिनी राहत पा सकें।