3 नर्सिंग ऑफिसर्स और 1 एएनएम गायब, नोटिस जारी
NEXT 27 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बुधवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोमासर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी देखकर एसडीएम नाराज़ हो गए। उन्होंने तुरंत कचरा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

चार कार्मिक अनुपस्थित मिले
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका देखी तो 3 नर्सिंग ऑफिसर्स और 1 एएनएम ड्यूटी पर नहीं मिले। चारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। एसडीओ ने कहा कि अस्पताल में नियमित सफाई और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए।
एम्बुलेंस और दवाइयों की भी जांच
एसडीएम शर्मा ने सीएचसी में खड़ी 108 एम्बुलेंस की स्थिति जांची। इसके साथ ही जरूरी दवाइयों और रिजेंट्स की उपलब्धता व उनकी एक्सपायरी डेट भी देखी।

पंचायत कार्यालय में भी कार्रवाई
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत कार्यालय मोमासर का भी जायजा लिया। यहाँ एक कार्मिक अनुपस्थित मिला। उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।
एसडीएम शुभम शर्मा ने कहा कि कार्यालय समय का पूरा सदुपयोग होना चाहिए। अनुपस्थित कार्मिकों पर कार्रवाई होगी।
