पटवारियों पर गलत गिरदावरी के आरोप, बोले– कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
NEXT 24 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड क्षेत्र के गांव रीड़ी और जैतासर में किसानों ने पटवारियों द्वारा गलत गिरदावरी किए जाने की शिकायत की तो उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और गिरदावरी की जांच की।

किसान राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि किसानों ने खेतों में फसल की वास्तविक स्थिति दिखाते हुए अधिकारियों को बताया कि पटवारियों ने गलत तरीके से फसल दर्ज की है। इस पर SDM शर्मा ने मौके पर गिरदावरी रजिस्टर और रिकॉर्ड की जांच की।

उन्होंने पटवारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि गिरदावरी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शर्मा ने कहा कि ऐसी शिकायतें दोबारा मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
















