NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई श्रीडूंगरगढ़ की ओर से नवपदस्थापित एसडीएम शुभम शर्मा का स्वागत किया गया। परिषद पदाधिकारियों ने उन्हें राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाया और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष भगवती पारीक ‘मनु’, अंबिका डागा, सरोज शर्मा और नंदकिशोर उपस्थित रहे।
परिषद ने आगामी 31 जुलाई को आयोजित गोस्वामी तुलसीदास जयंती कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसमें एसडीएम शुभम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।