#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

उपखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में SDM उमा मित्तल सख्त,  समयबद्ध कार्य न होने पर कार्रवाई के संकेत

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT श्रीडूंगरगढ़ | 28 मई 2025। पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बुधवार को उपखण्ड स्तरीय विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

जनसुनवाई और रात्रि चौपाल में मिले परिवादों का समय पर निस्तारण करें अधिकारी:
एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल जैसे कार्यक्रमों में प्राप्त परिवादों का तत्काल और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही, उसकी पालना रिपोर्ट समय पर भेजने को कहा गया।

तहसीलदार को निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश:
तहसीलदार, श्रीडूंगरगढ़ को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ पटवार मंडलों और भू-अभिलेख निरीक्षकों का समय-समय पर निरीक्षण करें।
सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, लंबित नामान्तरण (जो 45 दिन से ज्यादा समय से अटके हैं), इजराय पालना, सम्पर्क पोर्टल और पीएलपीसी में दर्ज प्रकरणों का नियम के अनुसार जल्द निस्तारण करवाने पर जोर दिया गया।

ग्राम पंचायतों में पशु जल व्यवस्था सुधारने के निर्देश:
विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे ग्राम पंचायतों में निराश्रित पशुओं के लिए पानी की खेलियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही खराब ट्यूबवेल्स को जलदाय विभाग के समन्वय से तुरंत ठीक करवाया जाए। पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाए।

नगरपालिका अधिकारी को सफाई व्यवस्था सुधारने का आदेश:
अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका को शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से करने को कहा गया।

सभी अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश:
उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभाग प्रमुखों को कार्यालय समय का पूर्ण सदुपयोग करने, अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने, ई-फाइल के एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम रखने तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों की रोजाना समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही, आगामी जनसुनवाई व रात्रि चौपाल कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित रहने को भी कहा गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 1000 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती का मौका: 24 जुलाई को बीकानेर के राजकीय आईटीआई में लगेगा रोजगार शिविर🟢 धोलिया गांव में ट्रांसफार्मर चोरी, पेयजल व्यवस्था ठप🟢 नेचर पार्क में खुदा ट्यूबवेल, कालूबास की जल संकट की राहत की आस, पार्क होगा विकसित🟢 श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में कामकाज प्रभावित: कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर🟢 श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा बना किसानों का सिरदर्द, मोठ की फसल पर सबसे बड़ा संकट