NEXT श्रीडूंगरगढ़ | 28 मई 2025। पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बुधवार को उपखण्ड स्तरीय विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

जनसुनवाई और रात्रि चौपाल में मिले परिवादों का समय पर निस्तारण करें अधिकारी:
एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल जैसे कार्यक्रमों में प्राप्त परिवादों का तत्काल और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही, उसकी पालना रिपोर्ट समय पर भेजने को कहा गया।
तहसीलदार को निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश:
तहसीलदार, श्रीडूंगरगढ़ को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ पटवार मंडलों और भू-अभिलेख निरीक्षकों का समय-समय पर निरीक्षण करें।
सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, लंबित नामान्तरण (जो 45 दिन से ज्यादा समय से अटके हैं), इजराय पालना, सम्पर्क पोर्टल और पीएलपीसी में दर्ज प्रकरणों का नियम के अनुसार जल्द निस्तारण करवाने पर जोर दिया गया।
ग्राम पंचायतों में पशु जल व्यवस्था सुधारने के निर्देश:
विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे ग्राम पंचायतों में निराश्रित पशुओं के लिए पानी की खेलियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही खराब ट्यूबवेल्स को जलदाय विभाग के समन्वय से तुरंत ठीक करवाया जाए। पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाए।
नगरपालिका अधिकारी को सफाई व्यवस्था सुधारने का आदेश:
अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका को शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से करने को कहा गया।
सभी अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश:
उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभाग प्रमुखों को कार्यालय समय का पूर्ण सदुपयोग करने, अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने, ई-फाइल के एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम रखने तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों की रोजाना समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही, आगामी जनसुनवाई व रात्रि चौपाल कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित रहने को भी कहा गया।