NEXT 9 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय महाविद्यालय मैदान में शुक्रवार रात SDPL (श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग) सीजन-3 का शानदार आगाज हुआ। रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ शुरू हुए उद्घाटन समारोह में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। आयोजन समिति के गज्जू माली ने बताया कि इस बार कुल 14 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, जिन्हें IPL की तर्ज पर ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए चुना गया है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में कई दिनों से उत्सुकता बनी हुई थी, जो अब मुकाबलों के रोमांच में बदलने जा रही है।

कार्यक्रम में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, समाजसेवी बाबा सिकंदर श्योराण, इकबाल भाई राईन, विद्युत विभाग से दीनदयाल माली सहित कई गणमान्य जनों ने शिरकत की। अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और युवाओं को खेल को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। मानमल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना का विकास होता है।

बाबा सिकंदर श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होती है, लेकिन असली जीत मेहनत और ईमानदारी से खेलना है। आयोजन समिति के सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और दर्शकों से सहयोग की अपील की है। SDPL का यह तीसरा संस्करण है और हर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पहले दिन का माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय रहा और दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी।