ग्रामवासियों ने डोल-नगाड़ों संग किया स्वागत, चार कुण्डीय यज्ञ व महाप्रसाद का आयोजन
NEXT 2 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गायत्री परिवार की रथ यात्रा मंगलवार को दूसरे दिन जैतासर होते हुए तोलियासर पहुँची। खेतेश्वर वाटिका नंदीशाला में ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा और डोल-नगाड़ों की गूंज के बीच यात्रा का भव्य स्वागत किया।

गाँव की बालिकाओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर स्वागत द्वार सजाया। श्री गणेश मंदिर में चार कुण्डीय यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आहुतियां दीं। यज्ञ उपरांत महाप्रसाद भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार बीकानेर की टोली के साथ श्रीडूंगरगढ़ के सदस्य भी मौजूद रहे।