7 विधानसभा क्षेत्रों से चयनित बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्वाचन आयोग ने भेजा बुलावा
NEXT 4 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और सुपरवाइजरों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बैच-2 के तहत 9 और 10 जून को नई दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार कुमावत ने बताया कि जिले से चयनित बीएलओ और सुपरवाइजरों को 8 जून की रात तक दिल्ली में निर्धारित आवास पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण स्थल पर प्रातः 8:15 बजे तक उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
यह रहेंगे बीकानेर जिले से चयनित प्रतिनिधि:
बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बीएलओ या पर्यवेक्षक का चयन किया गया है। इनमें-
- खाजूवाला से बीएलओ पर्यवेक्षक भवानीशंकर
- बीकानेर पश्चिम से बीएलओ बजरंग बिश्नोई
- बीकानेर पूर्व से बीएलओ द्वारका प्रसाद
- कोलायत से बीएलओ पर्यवेक्षक संजयनाथ सारण
- लूणकरणसर से बीएलओ पर्यवेक्षक पूर्णाराम गोदारा
- श्रीडूंगरगढ़ से बीएलओ पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह
- नोखा से बीएलओ पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सारस्वत
शामिल होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समन्वय के लिए वरिष्ठतम सदस्य को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है।