NEXT 17 जून, 2025। जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को मजबूती देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण हेतु नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का चयन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बिना मानदेय (अवैतनिक) रहेगा और इसमें किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
जिला कलक्टर एवं नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा बीकानेर के अनुसार, यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय होगा, जिसमें विशेष योग्यताओं वाले नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन 20 जून से 26 जून 2025 तक किए जा सकेंगे।
चयन की श्रेणियां:
तैराक/गोताखोर, वाहन चालक (हैवी), कम्प्यूटर ऑपरेटर व टायपिस्ट, एनसीसी/स्काउट/सामान्य स्वयंसेवक, आईटीआई प्रशिक्षित, राज्य कर्मचारी एवं भूतपूर्व सैनिक।
योग्यता:
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: पांचवीं पास
- आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
- अनिवार्य दस्तावेज: आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, चरित्र/पुलिस सत्यापन (6 माह से पुराना न हो), स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र (6 माह से पुराना न हो), मूल निवास प्रमाण-पत्र, योग्यता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (4)
आवेदन कैसे करें?
आवेदन पत्र नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट dmrelief.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा।
जांच प्रक्रिया:
विशेष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों की जांच हेतु उपखण्ड स्तर पर अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएंगी।
- तैराकी के लिए: शारीरिक शिक्षकों की कमेटी
- कम्प्यूटर हेतु: सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की कमेटी
- वाहन चालक के लिए: एमटीओ/परिवहन विभाग द्वारा परीक्षण
उपखण्डवार आवश्यक संख्या (दोगुनी संख्या में भेजने के निर्देश):
बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, खाजूवाला, बज्जू, छत्तरगढ़, पूगल आदि क्षेत्रों से कुल 450 स्वयंसेवकों का पंजीकरण किया जाएगा।
अंतिम निर्णय जिला कलक्टर (नियंत्रक नागरिक सुरक्षा) द्वारा ही लिया जाएगा।