टीन शेड घोटाले की जांच करने माहेश्वरी सेवा सदन पहुंचे सीओ, मौके पर गिने गए टीन 140 मिले, बिल में थे 345
NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास में हुए टीन शेड निर्माण में गड़बड़ी के मामले में पुलिस अब सक्रिय हो गई है। सीओ निकेत पारीक गुरुवार को अपनी टीम के साथ भवन स्थल पर पहुंचे और टीन शेड का भौतिक निरीक्षण किया।

सदन के अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती ने बताया कि मौके पर गिनती करवाई गई तो टीन की संख्या सिर्फ 140 पाई गई, जबकि एक निजी फर्म द्वारा 345 टीन का बिल संस्था को थमाया गया था। समाज के पदाधिकारियों ने इस अनियमितता पर सवाल उठाते हुए पहले ही श्रीडूंगरगढ़ थाने में धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला (FIR संख्या 608/23) दर्ज करवा रखा है।
संस्था ने इस घोटाले में तत्कालीन उपाध्यक्ष और तत्कालीन मंत्री पर आरोप लगाया है। कहा कि जांच में बिजली बिलों और नगद लेन-देन में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
जांच के समय बड़ी संख्या में समाजजन मौके पर मौजूद रहे। इनमें संस्था अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, मंत्री राधेश्याम देहिया, कोषाध्यक्ष शिवभगवान मुंधड़ा, उपमंत्री मनोज झालरिया, पंचायत मंत्री सुशील डागा, समाजसेवी बाबूलाल लखोटिया, राधेश्याम लखोटिया, नारायण कलाणी, पवन राठी, रामावतार मुंधड़ा, श्रीगोपाल मुंधड़ा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।
समाज के लोगों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।