#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में तांत्रिक तंत्र से ठगी और मौत का सनसनीखेज मामला: खाजूवाला में 1 करोड़ को 33 करोड़ बनाने का झांसा, तांत्रिक फरार, दो गिरफ्तार

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 14 जून, 2025। बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से तंत्र-मंत्र के नाम पर करोड़ों की ठगी और रहस्यमयी मौतों का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कर्नाटक से आए एक तांत्रिक ने ‘1 करोड़ को 33 करोड़‘ बनाने का झांसा देकर न सिर्फ लाखों रुपए हड़प लिए बल्कि उसके प्रसाद से तीन जिंदगियां भी चली गईं। मृतकों में एक पीड़ित, दो ठग शामिल हैं।

कैसे हुआ खेल?

पीड़ित गफ्फार खाजूवाला निवासी था। वह अजमेर के शैतान सिंह और विक्रम सिंह के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे कर्नाटक निवासी तांत्रिक एम. शिवा के बारे में बताया। दावा किया गया कि शिवा तंत्र क्रिया से रुपए को 33 गुना बढ़ा सकता है।

गफ्फार पहले छोटे स्तर पर दो बार रुपए डबल करवा चुका था, जिससे उसका विश्वास बन गया। इसके बाद उसने न केवल खुद बल्कि सरकारी डॉक्टर पूनाराम (खाजूवाला) और मेडिकल स्टोर संचालक राजेंद्र पूनिया समेत कई लोगों से लगभग 50 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए और तांत्रिक को दे दिए।

प्रसाद बना जहर, तीन की मौत

10 जून को तांत्रिक एम. शिवा अपने चार साथियों के साथ गफ्फार के घर पहुंचा और तंत्र क्रिया शुरू की गई। 12 जून की रात को प्रसाद में बेहोशी की गोलियां मिलाकर सभी को खिला दिया गया।

  • गफ्फार की मौत हो गई।
  • उसका बेटा सलमान गंभीर रूप से बीमार हुआ।
  • और कुछ ही देर बाद खाजूवाला के पास दो शव और मिले – ये थे शैतान सिंह और विक्रम सिंह।

गैंग का जाल और पुलिस की कार्रवाई

इस गिरोह में कर्नाटक निवासी तांत्रिक एम. शिवा के अलावा रामस्वरूप (जोधपुर), मनोज (झारखंड), शैतान सिंह और विक्रम सिंह (अजमेर) शामिल थे।

  • पुलिस ने रामस्वरूप और मनोज को मेड़ता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
  • गैंग लीडर एम. शिवा अब भी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही है।

डॉक्टर और दुकानदार भी फंसे

खाजूवाला के डॉक्टर पूनाराम ने अपने साले से 45 लाख रुपए लेकर इस तंत्र विद्या में निवेश किए थे। पुलिस जांच कर रही है कि डॉक्टर ने यह रकम लाभ की लालच में दी या किसी अन्य कारण से। मेडिकल स्टोर संचालक ने भी 5 लाख रुपए गफ्फार को दिए थे।

पुलिस जांच जारी

सीओ खाजूवाला अमरजीत सिंह के अनुसार, दो आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मुख्य आरोपी तांत्रिक शिवा की तलाश के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। साथ ही, दो ठगों की संदिग्ध मौतों के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि तांत्रिक ने उन्हें भी धोखा दिया।

सवाल खड़े करता है यह मामला– अंधविश्वास, लालच और तंत्र विद्या के नाम पर लोगों की जान और पूंजी दोनों खतरे में हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है कि कहीं यह कोई अंतरराज्यीय ठगी गिरोह तो नहीं?

NEXT आपसे अपील करता है: किसी भी चमत्कारिक दावा, तंत्र-मंत्र या धन दोगुना करने के वादे में न आएं। यह अपराधियों का नया जाल है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 प्रतिभाओं को मिला मंच, राज्यमंत्री सुथार बोले – एकजुट होकर समाज के लिए करें काम🟢 बालिका छात्रावास के लिए समाज ने खोला दिल, एक ही बैठक में 5 लाख से ज्यादा सहयोग की घोषणाएं🟢 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों की रैली, बेनीसर में विधायक ने किया GSS का शिलान्यास, बोले- अब नहीं झेलनी पड़ेगी वोल्टेज की मार🟢 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बारिश बनी आफत, देखें फोटो🟢 तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह और मंत्र दीक्षा कार्यशाला सम्पन्न🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे