NEXT 7 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर में सो रही 26 वर्षीय विवाहिता पूनम पत्नी कपिल पाण्डिया पुत्री विद्याधर पुरोहित की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसी कमरे में उसकी 4 साल की बेटी भी सो रही थी। सुबह करीब 4 बजे बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो ससुर की नींद खुली। जब वे बहू के कमरे के पास पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ी है और पास ही पोती रो रही थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों की रिपोर्ट पर देवर हितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतका के परिजनों ने रिपोर्ट में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और देवर दहेज के लिए परेशान करते थे। डेढ़ साल पहले पति ने जुए में लाखों रुपए गंवा दिए थे। इसके बाद पैसों की मांग और मारपीट बढ़ गई। परिवार वालों के समझाने पर ससुराल पक्ष ने माफी भी मांगी थी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मृतका के देवर की उस पर खराब नजर थी। 6 सितंबर को उसने विवाहिता के साथ रेप की कोशिश की थी। इस बारे में महिला ने अपनी मां को बताया था। मां ने आश्वासन दिया था कि वे सुबह उसे मायके ले जाएंगे और ससुरालवालों से बात करेंगे। लेकिन उससे पहले ही रविवार तड़के यह वारदात हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के समय घर में विवाहिता, उसकी 4 साल की बेटी, ससुर और देवर मौजूद थे। मृतका का पति हैदराबाद में बिल्डिंग मटेरियल का काम करता है, जबकि देवर मोहल्ले में किराना की दुकान चलाता है। मृतका श्रीडूंगरगढ़ के डेलवा गांव की बेटी है।