NEXT 4 मई, 2025। नेशनल हाईवे 11 पर रविवार को सेरूणा पुलिस ने नाकाबंदी कर यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, शीशों पर काली फिल्म और तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालान काटे गए।

थाना एएसआई पूरणमल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार की गई। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

नाबालिगों को वाहन न सौंपें: पुलिस की अपील
एएसआई पूरणमल ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। साथ ही आम नागरिकों को भी सलाह दी गई कि वे निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं और सभी नियमों का पालन करें।
लगातार चलेगा अभियान
थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। जो भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।