NEXT 11 फरवरी, 2025। क्षेत्र के गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में नव प्रतिष्ठान के शुभारम्भ पर गौसेवकों द्वारा गायों को लापसी खिलाई गई। गौशाला प्रबंधक अगरसिंह पड़िहार ने बताया कि रामलाल सुथार बेनीसर के मुम्बई में नव प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार के द्वारा हुआ था। आज गौशाला में गौवंश को एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा और गुड़ का लगाया गया। गौशाला कमेटी ने बधाई देते हुए अच्छे व्यवसाय की कामना की।
कोटासर की श्री करणी गौशाला में गौसेवकों की सेवा, नव प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर गायों को खिलाई लापसी

Published on:
