#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सिलाई मशीन वितरण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह – 2025 की प्रथम बैठक आयोजित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 15 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर के सौजन्य से आयोजित होने वाले “सिलाई मशीन वितरण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह – 2025” की प्रथम बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा ने की।


बैठक का शुभारंभ बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान से किया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने समारोह को अंबेडकर भवन, झंवर बस स्टैंड, श्रीडूंगरगढ़ में कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
संस्थान ने 50 सिलाई मशीन जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार हेतु वितरित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 10 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन संग्रहण प्रभारी ब्रह्मा प्रकाश भाटी ने अब तक की आवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की।


समिति के महत्वपूर्ण निर्णय:
आयोजन व्यय संस्था से जुड़े भामाशाहों एवं सदस्यों से संकलित किया जाएगा।
समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उप-समितियां गठित की गईं।
समिति की अगली बैठक अगले रविवार को अंबेडकर भवन में होगी।
बैठक में ओमप्रकाश बरोठिया ( सेंट्रल नॉटेरी), मालाराम सातलेरा, सीताराम चालिया, मास्टर बीरबल राम कताला, ताजाराम बारोटिया “फौजी”, गुल्लाराम पुन्दलसर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विशेष आमंत्रित सदस्यों में सीताराम बारूपाल, एडवोकेट रामू सिंह, राजेंद्र कुमार रामसरा, मांगीलाल बारोटिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में लालचंद लूणा की माता एवं मनराज कांटीवाल के भाई की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया। अंत में संयोजक भंवरलाल कमलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रकाश गांधी ने किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group