NEXT 14 मई, 2025। एक कलयुगी पिता ने नशे की आदत से लाचार होकर अपनी ही नाबालिक बेटी से अश्लील हरकत कर डाली और लाचार मां ने आखिरकार हिम्मत करके हैवान पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। नाबालिक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पति आदतन नशेड़ी है और नशे की लत में उसने मारपीट, चोरी जैसे कृत्य भी किये है। परन्तु हद तब हो गई जब उसने अपनी ही बेटी के साथ अश्लील हरकत की। नाबालिक की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ननिहाल जाने की जिद्द करने लगी तो उसे ननिहाल भेज दिया। उसके बाद वह वापिस बुलाने पर आई तो डरी-सहमी रहने लगी। उसे जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पिता उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं और बताने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। नाबालिक की मां ने जब आरोपी को ओलम्भा दिया तो बेटी को बेचने की धमकी देने लगा। पीड़िता की मां ने अपने पिता को सूचना दी। और पिता के आने पर थाने आकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शर्मनाक: नशेड़ी बाप ने नाबालिक से की अश्लील हरकत, अब मामला दर्ज

Published on:
