NEXT 23 मार्च 2025 । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के घास मंडी स्थित श्री शनिदेव और नवग्रह मंदिर में भक्ति और आस्था का महासंगम होने जा रहा है। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण संगीतमय भजनों और कथा का आनंद ले सकेंगे।
विशेष संयोग पर होगा अनुष्ठान
मंदिर के पुजारी श्रवण भार्गव ने बताया कि 29 मार्च को राशि परिवर्तन और शनि अमावस्या का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए विशाल हवन, अनुष्ठान और कष्ट निवारण के लिए तेल धारा का आयोजन किया जाएगा।
भक्ति संध्या में गूंजेंगे भजन
पुजारी भंवरलाल भार्गव के अनुसार, प्रसिद्ध भजन गायक राधेश्याम भाट एंड पार्टी, उदयपुर द्वारा शनि महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा। भक्तों के लिए यह एक अध्यात्म और श्रद्धा से भरी रात होगी।
शनिदेव के अखंड तेल स्नान का आयोजन
पुजारी भागीरथ भार्गव ने बताया कि शनिदेव का अखंड तेल स्नान 29 मार्च की सुबह 5:30 बजे से आरंभ होगा, जो पूरे दिन अखंड रूप से चलता रहेगा। इसके पश्चात सुबह 10 बजे से हवन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था प्रकट कर सकते हैं।
रात्रि में अखंड ज्योत के दर्शन
शाम होते ही श्रद्धालु अखंड ज्योत के दर्शन कर शनि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। आयोजकों ने सभी भक्तों से इस धार्मिक महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।