NEXT 27 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी शिव प्रसाद तावणीया को जिला बीकानेर ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम जैमनी के आदेश पर की गई है।
महासभा के प्रमुख महामंत्री रोशन लाल शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि तावणीया संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए जिले के सभी ब्राह्मण बंधुओं को साथ लेकर महासभा की गतिविधियों को गति देंगे।
आदेश में बताया गया कि नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष जिले में अधिकाधिक सदस्यता अभियान, महिला एवं युवा इकाई को मजबूती देने और सामाजिक कार्यक्रमों को सक्रिय करने में अहम भूमिका निभाएँगे।
संगठन ने विश्वास जताया है कि तावणीया की नेतृत्व क्षमता, अनुभव और सामाजिक भावना से महासभा को नई ऊर्जा मिलेगी और जिले में संगठनात्मक गतिविधियाँ और अधिक मजबूत होंगी।
महासभा ने तावणीया को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। तावनिया को मित्र और परिजनों द्वारा फोन पर बधाई मिल रही है।














