डिग्गी की गहराई करीब 15-20 फीट, सुबह खेत में काम करने पहुंचे लोगों ने देखे शव
महिला की उम्र करीब 35 साल, बच्चियों की उम्र 5 और 2 साल बताई जा रही
परिजन दे रहे परिवाद, आत्महत्या या हादसा, कारण अब तक स्पष्ट नहीं
NEXT 16 मई, 2025। शुक्रवार सुबह धीरेरा गांव की रोही में एक खेत में बने पानी की डिग्गी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डिग्गी में एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव तैरते मिले। घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर मोर्चरी भिजवाया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान राधा देवी (35), और उसकी बेटियां लोकेश (5) और आरजू (2) के रूप में हुई है। तीनों का घर उसी डिग्गी के पास ही है जहां से शव मिले हैं। डिग्गी करीब 15-20 फीट गहरी बताई जा रही है।
सुबह जब खेत में काम करने वाले मजदूर पहुंचे तो उन्होंने डिग्गी में शव तैरते देखे। तुरंत गांव में सूचना फैली और कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शव बाहर निकलवाए और एंबुलेंस से उन्हें लूणकरनसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
क्या आत्महत्या है या कोई और वजह?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना आत्महत्या है, हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह है। परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं और पुलिस को परिवाद देने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राधा देवी की मौत और दो मासूमों की लाशें देखकर हर कोई स्तब्ध है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना पर दु:ख व्यक्त कर रहे हैं।