गांव सातलेरा से गाजे-बाजे और जयकारों के बीच निकला संघ, कल सुबह बाबा के दरबार में धोक लगाएगा
NEXT 5 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गांव सातलेरा से श्री भोमियाजी पैदल यात्री सुपरफास्ट संघ सालासर धाम के लिए रवाना हुआ। प्रस्थान से पहले संघ के यात्रियों ने बालाजी मंदिर, भोमिया जी मंदिर और गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

एक रात में 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा
संघ के व्यवस्थापक गोपीराम जाखड़ ने बताया कि यह सुपरफास्ट संघ एक ही रात में सौ से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करेगा और शनिवार सुबह सालासर धाम पहुंचकर बाबा बजरंगबली के चरणों में धोक लगाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए सेवा वाहन साथ
संघ में दो दर्जन से अधिक यात्री शामिल हैं। यात्रियों के लिए चाय-नाश्ता, भोजन और मेडिकल सुविधा से युक्त सेवा वाहन भी साथ रवाना हुआ है।
ध्वजा सौंपकर ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएं
संघ के रवाना होने पर ग्रामीणों ने यात्रियों को ध्वजा सौंपा और जयकारों के बीच शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस दौरान गांव का वातावरण धार्मिक उत्साह और श्रद्धा से गूंज उठा।