NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में सोमवार सुबह एक व्यक्ति के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने, सोने की चैन छीनने और परिजन से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ निवासी श्रवण कुमार पुत्र सांवरमल (35) ने रिपोर्ट दी कि वह आंखों के अस्पताल में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान जब वह मैन बाजार श्रीडूंगरगढ़ के पास पहुंचा, तो ललिता देवी पत्नी विष्णु कुमार वाल्मिकी और विकास पुत्र विष्णु कुमार दोनों निवासी मोमासर बास, ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे आकर रास्ता रोक लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ललिता देवी ने उसकी कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया और अपशब्द कहे। इसके बाद विकास ने बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी, जिससे श्रवण के पेट में चोटें आईं। इसी दौरान विकास ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन भी तोड़ ली। दोनों ने थप्पड़ों और मुक्कों से हमला किया।
हंगामा सुनकर मौके पर सोनू पुत्र मोहनलाल वाल्मीकि आया और बीच-बचाव कर श्रवण को छुड़वाया। परिवादी ने बताया कि इसी बीच, माता ने फोन पर बताया कि उसी समय विष्णु कुमार पुत्र भीखाराम, जो ललिता देवी का पति है, उनके घर पहुंचा और गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया। जब उनकी माता बाहर आईं तो विष्णु कुमार ने उनका हाथ पकड़ लिया और अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।















