#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्री जसनाथजी कबड्डी प्रतियोगिता: धीरेरा बना विजेता, दुसारणा उपविजेता

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 1 फरवरी, 2025। क्षेत्र के गांव दुसारणा में 29 जनवरी से चल रही श्री जसनाथजी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज भूराराम सेरडिया खादी ग्रामोद्योग विकास समिति भवन के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में धीरेरा (लूणकरणसर) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण:
विजेता टीम: धीरेरा (लूणकरणसर) – ₹21,000 नगद व ट्रॉफी
उपविजेता टीम: श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा – ₹11,000 नगद व ट्रॉफी
बेस्ट रेडर: लालचंद (धीरेरा)
बेस्ट डिफेंडर: रामदयाल गोदारा (दुसारणा)
समापन समारोह में गणमान्य अतिथि:
समारोह में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, साहित्यकार श्याम महर्षि, एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़ समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि गिरधारीलाल महिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि समाज और राष्ट्र की गौरवशाली पहचान भी बनती है।
प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों की भागीदारी:
प्रतियोगिता में सूरतगढ़, हरियाणा, रामसर, रिड़ी, धीरेरा, उड़वाला, बेनिसर, भोजास, मसूरी, इंदपालसर, पुण्दलसर, पूनरासर जूनियर, रा. उ. मा. वि. दुसारणा बड़ा, श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा, चौधरी स्टूडियो दुसारणा टीमों ने भाग लिया।
आयोजन में सहयोग:
इस आयोजन को सफल बनाने में खादी ग्रामोद्योग विकास समिति, भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान, प्रमानाराम नायक, हरिराम बाना, शेरसिंह, रामप्रताप सारण, महेंद्र फौजी, सुनील तावनिया समेत ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
आभार प्रकट: आयोजन समिति के रामदयाल गोदारा, शीशराम सेरडिया, परमेश्वरलाल नायक, देवाराम सेरडिया सहित कई ग्रामीणों ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना